आईपीएल की तीन बार की चैंपियन टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) की मुश्‍किलें कम होती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन अब चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मुश्‍किल में है. इस बार का आईपीएल यूएई (IPL UAE) में खेला जा रहा है यूएई में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस बार आईपीएल अभी करीब 15 दिन दूर है, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर सामने आ गई है. पता चला है कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे, उन्‍होंने अपना नाम वापस ले लिया है. अभी तक के आईपीएल के इतिहास में लसिथ मलिंगा जब भी आईपीएल खेले हैं, हर बार मुंबई के लिए खेलते हुए ही दिखाई दिए हैं. वे कभी किसी टीम के लिए नहीं खेले.

आईपीएल इतिहास की बात करें तो लसिथ मलिंगा ने 12 में से नौ सीजन आईपीएल खेला है तीन बार वे आईपीएल नहीं खेल सके हैं. जब भी मलिंगा आईपीएल से बाहर रहे हैं, हर बार मुंबई इंडियंस की टीम चारो खाने चित्‍त होती रही है. वहीं नौ बार में से चार बार आईपीएल की ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने जीती है. लसिथ मलिंगा ने 2008,2016 2018 में मलिंगा आईपीएल में मुंबई के साथ नहीं रहे हैं, हर बार टीम खिताब जीतना तो दूर प्‍लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी है. वहीं मुंबई इंडियंस अब तक साल 2013, 2015, 2017 2019 में चैंपियन रही है, हर बार मलिंगा टीम के साथ थे शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. इस बार टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह देखना दिलचस्‍प होगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version