मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर सुपुर्द-ए-खाक हो गया है। इस दौरान एक्टर के अपने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते देखे गए हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर थोड़ी ही देर में सुपुर्द-ए-खाक होने वाला है। इस दौरान श्मशान घाट में एक्टर की मां रीता शुक्ला और कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल मौजूद है।
बेटे सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के लिए मां रीटा शुक्ला (Rita Shukla) ओशिवारा श्मशान घाट जा पहुंची हैं। जहां से उनका झंकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की पहली झलक सामने आई है। जिसमें उनका चेहरा देख सिडनाज (Sidnaaz) के फैंस को गहरा धक्का लगा है।
सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ओशिवारा श्मशान घाट पहुंच गया है। जिसका वीडियो दिल तोड़ने वाला है।
बिग बॉस के मास्टरमाइंड माने जाने वाले एक्टर और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता (Vikas Gupta) भी सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं। जिसका वीडियो मानव मंगलानी ने साझा किया है।
रश्मि देसाई (Rashmi Desai) दोबारा सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंची हैं। साथ ही आरती सिंह को भी एक्टर के घर पहुंचते स्पॉट किया गया है।
रियलिटी शोज के किंग और एक्टर प्रिंस नरूला (Prince Narula) भी पत्नी युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) संग सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे हैं।
अली गोनी (Aly Goni) को सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचते देखा गया है।
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) को भी कुछ ही वक्त पहले एक्टर के घर पहुंचते स्पॉट किया गया है। जिसके वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने साझा किया है।
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अंतिम दर्शन के लिए ‘बिग बॉस 13′ प्रतियोगी आसिम रियाज (Asim Riaz) उनके घर पहुंच चुके हैं।
टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद से ही फैंस और मनोरंजन जगत के सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने में जुटे हुए हैं। कुछ ही समय में एक्टर का अंतिम संस्कार शुरू होने वाला है। जिसके लिए एंबुलेंस को फूलों से सजाया गया है। इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर ब्रह्मकुमारी रीति के अनुसार शांति पाठ किया जाएगा। इस पूजा को ब्रह्मकुमारी की तपस्विनी बेन करेंगी। जिन्होंने बताया,’कूपर हॉस्पिटल से उनके शव घर आने के बाद हम पूजा करेंगे। इसके बाद सभी रस्में अदा की जाएंगी। सिद्धार्थ ब्रह्मकुमारी को मानने वाले थे। इसलिए उनकी अंतिम पूजा इसी तरह निभाई जाएंगी।’
सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में महज 50 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। हालांकि, एक्टर के घर के बाहर उनके दर्शन के लिए फैंस और स्टार्स का जमावड़ा लगा हुआ है।