आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राजधानी में आज से सुधा का दूध महंगा हो गया है। प्रति लीटर दूध की कीमत में औसतन दो रुपये की वृद्धि की गयी है। यह निर्णय कंफेड की प्रोग्रामिंग कमेटी की बैठक में लिया गया है। सात महीने में ही दोबारा दूध की दर में बढ़ोतरी की गयी है। इसके पहले सुधा दूध की दरों में सात फरवरी, 2021 में वृद्धि की गयी थी। राहत की बात यह है कि सुधा की दही और टेट्रा पैक फ्लेवर्ड दूध की कीमत में वृद्धि नहीं की गयी है। इससे पहले जुलाई में अमूल ने अपने दूध में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अब लगभग अमूल और सुधा की कीमतें रांची में लगभग बराबर हो गयी है।
बिहार स्टेट मिल्क को-आॅपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कंफेड) ने बताया है कि बिजली, पेट्रोलियम पदार्थों, पॉलिथीन, मानव बल आदि में खर्च में वृद्धि हुई है। साथ ही, पशुपालकों द्वारा भी इसकी मांग लगातार की जा रही थी कि उन्हें दिये जाने वाले दूध की दर बढ़ायी जाये। इसको लेकर अन्य सरकारी डेयरी ब्रांडों द्वारा दूध एवं उत्पादों की दरों में देश में वृद्धि पहले ही की जा चुकी है। इसके मद्देनजर सुधा दूध की कीमतों में भी वृद्धि करनी पड़ी है।
दूध की नयी कीमत
टोंड दूध एक लीटर 45 रुपये
टोंड दूध आधा लीटर 23 रुपये
क्रीम दूध एक लीटर 50 रुपये
क्रीम दूध आधा लीटर 25 रुपये