रांची। भाजपा सांसद संजय सेठ ने ओरमाझी स्थित प्रोजेक्ट विद्यालय के +2 स्कूल में घुसकर कुछ विशेष धर्म के लोगों द्वारा हाथ में रिवाल्वर लेकर वहां की छात्राओं को दोस्ती करने नहीं तो उठा कर ले जाने की धमकी देने की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। श्री सेठ ने कहा झारखंड मुगलिया सल्तनत की तरफ बढ़ रहा है। राज्य का तेजी से इस्लामीकरण हो रहा है और सरकार सो रही है। तुष्टीकरण की राजनीति का परिणाम है कि ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है। विगत कुछ दिनों में राज्य के अंदर कई शर्मसार करने वाली घटना घट चुकी है और सरकार पिकनिक मनाने और विधायक दिल्ली में अंडर गारमेंट्स खरीदने में मस्त है। आखिर ऐसे लोगों को हिम्मत कहां से आती है। जब तक ऐसे लोगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होते रहेंगे तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेगी। सेठ ने सरकार से छात्रों और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने एवं उन युवकों पर अपहरण करने का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट लगाकर मुकदमा दायर कर उसे अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। सेठ ने कहा याद रहे बेटियों की हिफाजत नहीं करने वाले इतिहास बन जाते हैं।