रांची। भाजपा महिला मोर्चा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आदित्य प्रकाश जालान प्रशिक्षण संस्थान कुदलोंग में रविवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर की अध्यक्षता में किया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर के अंतिम सत्र के वक्ता के रूप में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा झारखंड की हालत ऐसी है कि यहां आए दिन बहन-बेटियों के साथ आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। मरांडी ने कहा कि सरकार का ध्यान झारखंड की बहन-बेटियों पर नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटियों को आगे लाने के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं ताकि देश की बेटियां देश के विकास में अपना योगदान प्रदान करें। सत्र में उपस्थित केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आज सैनिक स्कूल में भी बेटियां पढ़ रही हैं। जल-थल और वायु तीनों जगहों पर बेटियां अपना परचम लहरा रही है। प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश की सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह, कोडरमा विधायक नीरा यादव, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी तथा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री शामिल रहे।