झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि असली झारखंडी वही है, जिसका 1932 के खतियान में नाम है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अब झारखंडियों की पहचान देगी और वह 1932 के खतियान के आधार पर होगा।
झारखंड विस अध्यक्ष सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो सोमवार को कुंडहित के धेनुकडीह में मुर्गाबनी से राजनगर तक 19 करोड़ रुपये की लागत से सड़क मरम्मत के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। ये बातें उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहीं ।