चतरा (आजाद सिपाही)। चतरा में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के हंटरगंज थाना पुलिस ने अवैध शराब लदा पिकअप वाहन जब्त कर तस्करों के आर्थिक श्रोत पर कड़ा प्रहार किया है। बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित हंटरगंज-कौलेश्वरी मुख्य पथ पर स्थित कटैया जंगल के समीप से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नीरज कुमार नामक एक तस्कर को दबोचा गया है। गिरफ्तार तस्कर का तार अंतर्राज्यीय गिरोह के शराब माफियाओं से जुड़ा है। एससीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर चतरा से तस्करी के लिये अवैध अंग्रेजी शराब का खेप बिहार ले जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ही कौलेश्वरी की ओर से आ रहे शराब लदे पिकअप गाड़ी को जप्त किया गया। जप्त गाड़ी से 20 कार्टून में बंद 750, 375 और 180े’ का 708 बोतल गोल्डन जुबली व्हिस्की जप्त किया गया है। वहीं मौके से पिकअप गाड़ी को स्काट कर रहे तस्करों के हीरो पैशन प्रो बाइक और एक मोबाइल को भी जप्त किया गया है। हालांकि इस दौरान बाईक सवार तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। एसडीपीओ ने बताया कि जप्त शराब रांची से चतरा लाया गया था। यहां से बिहार में तस्करी के लिये भेजा जा रहा था। लगातार पुलिस के छापेमारी से तस्करों की कमर टूटी।
तस्करों के आर्थिक आय पर पुलिसिया प्रहार, अवैध अंग्रेजी शराब लदा पिकअप जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment