चतरा (आजाद सिपाही )। झारखंड कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले जिले के कृषक मित्र श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के चतरा आवास पर उपवास रख कर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रर्दशन में कृषक मित्रों ने हेमंत सोरेन मुदार्बाद, बादल पत्रलेख मुदार्बाद, झारखंड सरकार हाय हाय, हेमंत सरकार होश में आओ,हमारी मांगे पुरी करो, कृषक मित्रों का मानदेय लागू करो का नारा लगाया।गुरुवार को धरना के अंतिम दिन प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह शामिल हो कर कृषक मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बारह वर्षों से आज तक सरकार के सभी निदेर्शों का मानते आ रहे हैं अब सरकार का कोई बात नहीं सुनेंगे जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है। झारखंड के अभी तक की सरकारें निरकुंश साबित हुई है पूर्वर्ती और वर्तमान सरकार ने सिर्फ झूठा आश्वाशन दे दे कर राज्य के मूल वासी कृषक मित्रों को ठगते आ रही है अब पानी सर से ऊपर हो चला है समय आ गया है आर पार की लड़ाई लड़ने की। आगामी आन्दोलन रांची मोरहाबादी मैदान में होगा। हम तब तक लड़ेंगे जब तक सरकार हमारी मांगों को स्वीकार नहीं करती है। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष सत्यानंद दुबे ने कहा कि तीन दिन से बिना अन्न जल ग्रहण किए मंत्री के चतरा आवास पर बैठे हैं बाउजुद मंत्री ने कृषक मित्रों से बात तक करना मुनासिब नहीं समझा जिससे जिले के कृषक मित्रों में मंत्री के प्रति आक्रोश बढ़ा है। समय आने पर मंत्री को जवाब मिलेगा। मौके पर रामस्वरूप यादव, रवींद्र सिंह, अखलेश सिंह, राजकुमार राणा, कृष्णा दांगी, पिंटू सिंह, आनंद सिंह, बिनोद सिंह, निर्मल सिंह, सतीष दास, राजेश दास, दिलीप सिंह, धर्मेन्द्र चौरसिया, भीम दांगी, सुरेंद्र साव, दशरथ यादव, दिलीप यादव, कुंदा मनोज यादव, अजय राणा, संजीव कुमार, बालदेव प्रसाद, मोहन साहू, बिनोद पांडे, समेत सैकड़ों कृषक मित्र मौजुद थे।
बिना अन्न जल के बैठे हैं, बावजूद मंत्री ने बात तक नहीं की: सत्यानंद दुबे
Related Posts
Add A Comment