झारखंड बिहार की सीमा पर स्थित पलामू जिले के हैदरनगर बाजार से रेलवे गुमटी जाने वाले मेन रोड पर प्रसिद्ध व्यवसायी अनिल लाल अग्रवाल व सुनील लाल अग्रवाल की सीमेंट दुकान के पास अपराधियों ने हवाई फायरिंग की। इसके बाद चार पर्चा फेंक भाग गए। अपराधी अपाची बाइक पर सवार थे। पर्चा में दोनों व्यवसायी भाइयों से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। साथ ही पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की बात लिखी है। घटना की जिम्मेदारी बिटू सिंह ने ली है।