रामगढ़ (आजाद सिपाही)। नगर परिषद क्षेत्र के कोठार ऊपरटोला गांव में 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर का विधिवत फीताकाट कर उद्धघाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने किया। इस दौरान उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि गांव के लोगों ने 24 घंटे पूर्व सूचना दिया था कि नगर परिषद क्षेत्र के कोठार ऊपरटोला में ट्रांसफॉर्मर जल गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी पारेशानी हो रही थी। ग्रामीणों कि परेशानी को देखते हुए तुरंत बिजली विभाग से सम्पर्क कर दूसरा ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करवाया गया। गांव में बिजली आने पर ग्रामीणों के चेहरे में खुशी से खिल उठे। मौके पर नरेश महतो , मुकेश कुमार ठाकुर, राजेंद्र जयसवाल, धीरेन जयसवाल प्रदीप बनर्जी, गोपाल बनर्जी लखी ठाकुर, कैलाश ठाकुर,बिनोद पाहन चंद्रदेव पाहन, महेंद्र जयसवाल, अनिल बनर्जी, गुड्डू जयसवाल,सोनू, राजू ,शिवम, अनिल ठाकुर,राहुल शर्मा ,मदन बेदिया,राजाराम बेदिया, वकील ठाकुर , अनिता देवी, शिवानी कुमारी , गीता देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित हुए ।