आज अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर होना था। लकिन अंकिता के परिजनों ने आज अंतिम संस्कार रोक दिया। परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवान उठाते हुए कहा कि प्राइमरी पोस्टमार्टम में फेर बदल हो सकती है, इसलिए अंकिता का दोबारा पोस्टमार्टम होना चाहिए। अंकिता के भाई ने कहा कि दोबारा पोस्टमार्टम होने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जायेगा। वहीं, प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनानाने में जुटी है।
उधर, अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर चंद्र सुयाल ने अंकिता हत्याकांड से जुड़े साक्ष्यों को मिटाए जाने को लेकर सोशल मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि केस से जुड़े सारे साक्ष्यों को पुलिस ने सुरक्षित रखा है।