रांची। हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी मामले में जानकारी जुटाने के ध्येय से इडी ने विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक विष्णु अग्रवाल ने ही अधिवक्ता राजीव कुमार के लिए रांची से कोलकाता जाने का टिकट बुक किया था। विष्णु अग्रवाल के बारे में कहा जा रहा है कि वह कारोबारी सोनू अग्रवाल के करीबी हैं। पूछताछ के बाद इडी ने विष्णु अग्रवाल का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया है और उसकी डिटेल्स निकाल रही है।
विष्णु अग्रवाल ने उगले राज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में विष्णु अग्रवाल ने बताया है कि किसके कहने पर उसने राजीव कुमार और उनके बेटे के लिए रांची से कोलकाता के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराया था। बता दें कि कोलकाता पुलिस ने रंगदारी के एक मामले में राजीव कुमार को 50 लाख रुपये नकद के साथ 31 जुलाई को कोलकाता के एक मॉल से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने राजीव कुमार पर व्यवसायी अमित अग्रवाल से सुप्रीम कोर्ट में लंबित जनहित याचिका 4290/21 से संबंधित एक शेल कंपनी से राहत दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया है। कोलकाता पुलिस ने राजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने इडी के एक डिप्टी डायरेक्टर को भी पूछताछ के लिए तलब किया था। वह अधिकारी पहले रांची में ही पोस्टेड थे। इधर इडी ने भी एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इडी ने राजीव कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की,
जिसमें बहुत सारी जानकारियां मिलीं।
राजीव का दावा, अमित अग्रवाल के कहने पर ही सोनू अग्रवाल ने उन्हें फंसाया
गिरफ्तार अधिवक्ता राजीव कुमार फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। उन्होंने पूछताछ में यह कहा है कि सोनू अग्रवाल ने ही उन्हें अमित अग्रवाल से मिलवाया था। उन्होंने रंगदारी वसूलने या किसी तरह की रंगदारी की मांग करने से इनकार किया है। राजीव कुमार ने दावा किया है कि सोनू अग्रवाल ने रांची से कोलकाता के लिए फ्लाइट के टिकट बुक किये। उसने एक केस लड़ने के लिए वकील बनने की पेशकश की, जिसके लिए कहा गया था कि उन्हें उचित भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि अमित अग्रवाल के कहने पर सोनू अग्रवाल उन्हें फंसा रहा है।
अमित अग्रवाल से आमने-सामने मुलाकात करायी
राजीव कुमार ने दावा किया कि 31 जुलाई को वह अपने बेटे और सोनू अग्रवाल के साथ अमित अग्रवाल से मिलने क्वेस्ट मॉल गये थे। उन्होंने इडी को बताया कि अमित अग्रवाल से मिलने से पहले सोनू अग्रवाल ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने अमित अग्रवाल से आमने-सामने मुलाकात की। राजीव कुमार ने कहा कि बैठक खत्म होने के बाद वह चलकर अपनी कार के अंदर बैठ गये। अमित अग्रवाल ने पास आकर हाथ में एक बैग रखा, और कहा कि वह उनके लिए एक छोटा सा तोहफा लेकर आये हैं। इसी दौरान पुलिस आयी और गिरफ्तार कर लिया।