आजाद सिपाही संवाददाता
गिरिडीह। जिले के गांवा थाना क्षेत्र के जामदार के बलवागढ़ो गांव में 60 वर्षीय किसान बाशो महतो की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। सोमवार को महतो का शव जंगल में मिला है। महतो बगल के दूसरे थाना क्षेत्र तिसरी के मंझलाडीह गांव का रहने वाला था। उसका शव गांवा थाना इलाके के बलवागढ़ों गांव के जंगल में मिला है। गांवा थाना पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है। सोमवार को ग्रामीणों ने जंगल में इस शव को देखा था। महतो के सिर पर धारदार हथियार के निशान हैं। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने स्पेशल जांच टीम गठित कर अपराधियों को दबोचने का मांग की है।