झारखंड सरकार ने देवघर जिले के सात प्रमुख स्थलों को स्थानीय पर्यटक स्थल घोषित किया है. इस संबंध में पर्यटन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. श्रेणी डी के तहत फागो धाम,मधुपुर, जामाशिवधाम,मधुपुर,पनाहकोला मजार,मधुपुर,सारठ मजार,सारठ, बभनगामा दुबे धाम,सारठ,गोसुवाधाम दु:खहरण बाबा,कर्रौ,लालगढ़ मजार,कर्रौ को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किया गया है. विभाग अब इन स्थानीय महत्व के स्थलों को विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करेगा. संबंधित देवघर जिला इसके विकास के लिए  प्रस्ताव भी मांगा जा रहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version