रांची। राज्यपाल रमेश बैस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। राज्यपाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए आपके द्वारा किये गए कार्य अविस्मरणीय हैं। उन्होंने कहा कि आपका प्रेरणादायी व्यक्तित्व सदैव सबका मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने ईश्वर से प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिये प्रार्थना की।