आजाद सिपाही संवाददाता

चांदीपुर। भारत ने गुरुवार को ओड़िशा तट के पास क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (क्यूआरएसएएम) का छठा सफल परीक्षण किया। इस दौरान मिसाइल ने सटीक निशाना लगाया और टारगेट को तय समय में तबाह कर दिया। यह मिसाइल 3 से 30 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाली दुश्मन की मिसाइलों को नष्ट कर सकती है।
सेना के लिए रिसर्च करने वाली संस्था डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आॅगेर्नाइजेशन (डीआइडीओ) और भारतीय सेना ने क्यूआरएसएएम मिसाइल का परीक्षण ओड़िशा के चांदीपुर रेंज में स्थित इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज में किया। क्यूआरएसएएम मिसाइलों के अलावा विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोन्स को भी तबाह कर सकती है। इसमें दुश्मन के रडार को फेल करने की क्षमता है।

मिसाइल ने सभी टार्गेट्स को मार गिराया:

टेस्ट के दौरान मिसाइल ने सभी टार्गेट्स को मार गिराया। एक्यूरेसी के साथ टारगेट पर हमला किया। इस दौरान मिसाइल के वॉरहेड चेन की भी जांच की गयी। साथ ही टेलीमेट्री, रडार और इलेक्ट्रो-आॅप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम की भी जांच की गयी। मिसाइल के सभी सिस्टम अच्छे से काम कर रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version