दुमका की बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने वाले शाहरुख हुसैन और मो. नईम का केस दुमका का कोई वकील नहीं लड़ेगा। यह निर्णय डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने लिया है। दुमका डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव राकेश कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को एक बैठक बुलायी गयी, जिसमें सामूहिक रूप से फैसला लिया है कि कोई भी अधिवक्ता दोनों आरोपी युवक का केस नहीं लड़ेंगे और न ही उनकी कोई पैरवी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। समाज में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसे लेकर ही हमने यह निर्णय लिया है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version