रामगढ़ | पिछले 48 घंटों में हुई भारी वर्षा के कारण पतरातू डैम का जल स्तर बढ़ गया है। इसके मद्देनजर बुधवार की सुबह डैम के दो अन्य गेट खोले गए हैं. इसके पहले 2 गेट खोले गए थे यानि कुल 4 गेट खोले गए हैं।  जिसके बाद प्रत्येक गेट से प्रति घंटा 25000 क्यूबिक मीटर पानी डिस्चार्ज हो रहा है। वही रामगढ़ उपायुक्त, माधवी मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वे दामोदर नदी सहित अन्य जल स्रोतों के आसपास ना जाएं तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version