-मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य तेजी से तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा: आलमगीर
-शत प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही: भोक्ता
दीपक सिंह
हजारीबाग। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि राज्य सरकार ने हर चुनौती के बीच मजबूती से ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य तरक्की के मार्ग पर बढ़ रहा। गरीब तबके की आर्थिक सुरक्षा और लोगों का सहारा सर्वजन पेंशन योजना शुरू की गयी है। राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जुड़ने का नया अवसर दिया जा रहा है। उन्हें रोजगार देने के साथ-साथ स्वरोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। आलमगीर सोमवार को हजारीबाग में प्रमंडलीय रोजगार मेला सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में 11 हजार 850 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया।
अबुआ आवास योजना के तहत गरीबों के मिलेगा घर: आलमगीर ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम से सरकार अर्थव्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण की बेहतरी एवं लोागों को संपत्ति का मालिक बनाने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की नीतियों, निर्णयों से जन कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दो वर्षों से पीएम आवास के लिए राज्य सरकार को केंद्र से पैसा नहीं मिल रहा है। सरकार अबुआ आवास योजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत वंचितों को तीन कमरों का आवास मिलेगा। इस योजना से 2-3 वर्षों में सात से आठ लाख लोगों को इससे अच्छादित किया जायेगा।
सरकार रोजगार देने की दिशा में काम कर रही: श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि 11850 युवक-युवतियों को प्रमंडलीय रोजगार मेला में रोजगार दिया जा रहा है। सरकार कौशल प्रशिक्षण से शत-प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए घर में ही रोजगार की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण प्राप्त 40 हजार कुशल युवक-युवतियों को रोजगार दिया जा चुका है। सरकार के निर्णय ऐतिहासिक एवं विकासोन्मुखी रहे हंै। समाज के सभी वर्ग, समाज एवं परिवार की उन्नति तरक्की के लिए सरकार काम कर रही है।
विधायकों ने गिनायी सरकार की उपलब्धि: गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि हर तबके के लिए राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सरकार की संवदेशनशलीता राज्य की तरक्की के लिए प्रयत्नशील है। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि गठबंधन की सरकार संवेदनशीलता के साथ-साथ ऐतिहासिक निर्णय ले रही है, जो मील का पत्थर साबित रहा है। सर्वजन पेंशन से सभी वृद्धों को पेंशन दी गयी है। हर वर्ग के लिए सरकार कार्य कर रही है। शिक्षा की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, डिग्री और नर्सिंग, कौशल प्रशिक्षण से शिक्षा-रोजगार के द्वार खुले हैं। साथ ही नयी नियुक्तियों से युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही रोजगार में स्थानीयता के लिए कड़ाई से पालन करने, होमगार्ड की परीक्षाफल को पुन: प्रकाशित करने तथा आत्मनिर्भरता के लिए रोजगार के और नये अवसर पर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में थे मौजूद: इस अवसर पर 11850 युवक-युवितियों को अतिथियों के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इससे पूर्व डीसी और डीडीसी ने अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया। अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। मौके पर स्वागत भाषण सचिव श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग राजेश कुमार ने दिया। मंच संचालन राजश्री प्रसाद ने किया। मौके पर मंत्री का दर्जा प्राप्त फागू बेसरा, आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, डीसी नैंसी सहाय, कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज, चतरा डीसी अबू इमरान, एसपी मनोज रतन चौथे, जिप चेयरमैन उमेश मेहता, उपाध्यक्ष किशुन यादव, झामुमो केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, केंद्रीय सदस्य डॉ कमल नयन सिंह, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित समेत प्रमंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय रोजगार मेला में 11850 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
Related Posts
Add A Comment