धर्मशाला। धर्मशाला में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 के मैचों से पूर्व बीसीसीआई सहित आईसीसी के पदाधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी धर्मशाला पहुंचकर मैचों से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष और आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल भी मौजूद रहे।
धर्मशाला पंहुचने पर बीसीसीआई सचिव जय शाह का एचपीसीए द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्हें चंबा थाल भेंट किया गया। इस दौरान एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह, सचिव अविनाश परमार तथा कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह भी शामिल रहे। अपने इस दौरे के दौरान जय शाह ने विश्व कप की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एचपीसीए द्वारा की जा रही तैयारियों की सराहना की। उन्होंने मैदान की आउटफील्ड की जमकर प्रसंशा की।
गौरतलब हो कि विश्व कप के पांच मैच धर्मशाला में खेले जाने हैं। जिनमें 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाना है।