नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की। जी-20 से इतर हुई इस बैठक में दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की दिशा में तेजी से काम करना जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बैठक के बाद ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। वहीं, इस बैठक को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि रक्षा प्रौद्योगिकी, नवाचार के क्षेत्र और वाणिज्य दूतावास संबधी कुछ मुद्दों पर सहयोग बैठक के एजेंडे में शामिल था।

उल्लेखनीय है कि दोनों देश के बीच एफटीए पर 2022 में बातचीत शुरू हुई थी। यूके-भारत मुक्त व्यापार समझौते के लिए 12वें दौर की बातचीत इस वर्ष 8 से 31 अगस्त तक चली है। पिछले महीने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूके के व्यापार राज्य सचिव केमी बडेनोच ने एफटीए पर वार्ता आगे बढ़ाने के तरीकों पर सहमति व्यक्त की है। अब 13वें दौर की बातचीत सितंबर में होने वाली है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version