पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सरकारी भवनों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। वे मंगलवार सुबह-सुबह ही सचिवालय के बजाए विकास भवन पहुंच गए। सूचना पर विकास भवन के वरीय अधिकारी भी दौड़े-दौड़े पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री विश्वैश्यरैया भवन पहुंचे और वहां भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि बीच में व्यस्तता के कारण वे सचिवालय नहीं पहुंच पा रहे थे लेकिन अब नियमित रूप से आते रहेंगे।