बेगूसराय। बिहार के सिमरिया गंगा धाम में अक्टूबर एवं नवम्बर माह में लगने वाले अर्धकुंभ की तैयारी काफी तेज हो गई। कल्पवास मेला एवं अर्ध कुंभ को लेकर बीते दिनों जहां बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने गंगा घाट का निरीक्षण किया। डीएम एवं एसपी खुद निरीक्षण कर लगातार कार्य पूरा कराने में लगे हुए हैं।

वहीं, सोमवार को कुंभ की तैयारियों को लेकर कुंभ सेवा समिति ने डीएम रोशन कुशवाहा के साथ बैठक किया। बैठक में कुंभ सेवा समिति ने सिमरिया कुंभ के मद्देनजर संपूर्ण कुंभ एवं कल्पवास आयोजन की जानकारी दिया। इसके साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था भूमि आवंटन, प्रकाश, सफाई, शौचालय, सुरक्षा, शाही पर्व स्नान का रूट, शाही स्नान घाट सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्था पर चर्चा की गई।

समिति के महासचिव रजनीश कुमार ने बताया कि आगामी 18 अक्टूबर से सिमरिया में कल्पवास शुरू होगा। वहीं कुंभ पर्व का उद्घाटन 29 अक्टूबर को होना सुनिश्चित किया गया है। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में गंगा महाआरती, तीन शाही पर्व स्नान, विशेष तिथि स्नान, शास्त्र मंथन, भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कई अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा 27 नवम्बर को अंतिम शाही पर्व स्नान के साथ ही सिमरिया कुंभ पर्व का समापन किया जाएगा। सिमरिया में 2011 अर्धकुंभ एवं 2017 में कुंभ लगा, 2023 में अर्द्धकुंभ देश के सभी प्रमुख ज्योतिषीय पंचांगों में वर्णित है। इसलिए कल्पवास एवं कुंभ में स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं उनके सुरक्षित स्नान आदि के लिए कुंभ सेवा समिति ने पुनः तैयारी शुरू कर दी है।

इसी कड़ी में आज डीएम के साथ बैठक कर समिति ने उन्हें विभिन्न मुद्दों से अवगत कराते हुए आवश्यक प्रशासनिक सहयोग की मांग की है। बैठक में कुंभ सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन सिंह, संयोजक बीआरके सिंह, उपाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, डॉ. रामप्रवेश प्रसाद, राजकिशोर सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह घनकु, कोषाध्यक्ष डॉ. शशिभूषण प्रसाद सिंह, सचिव कुमार भवेश, पूर्व महापौर संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश भारद्वाज ‘पुट्टू’ एवं शुभम कुमार उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version