रांची। भाजपा प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने गुरुवार को राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला। उरांव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस कांग्रेस के साथ राज्य की सत्ता पर काबिज हैं उसी कांग्रेस ने आदिवासियों को दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बड़े पैमाने पर आदिवासियों की जमीन छीनकर सरकारी दफ्तर, फैक्टरी, आदि का निर्माण हुआ लेकिन आदिवासियों के पुनर्वास की चिंता नहीं की गई। उसी का दुष्परिणाम है कि आदिवासियों की आबादी घटती चली गई। इसके अतिरिक्त राज्य में धर्मांतरण के कारण भी आदिवासी समाज अपनी पहचान और परंपरा से कटता चला गयाा। राज्य के हजारों जनजाति परिवार दूसरे प्रदेश में रोजी-रोटी के लिए पलायन कर गए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस कांग्रेस से मिलकर सरकार चला रहे उसी से आदिवासियों की आबादी की क्यों घटी, इसका सवाल पूछना चाहिए। भाजपा सरकार ने आदिवासियों को जमीन छीनकर कभी उजाड़ने की कोशिश नहीं की जबकि आज भी हेमंत सरकार में गरीब आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है।बिचौलिए-दलाल रोज जमीन बेंच रहे लेकिन राज्य सरकार केवल देख रही। क्योंकि, आदिवासी समाज की चिंता मुख्यमंत्री को नहीं है। केवल आदिवासी बोल देने से आदिवासी नहीं हो जाता। आदिवासी के लिए जीने का जज्बा चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version