धर्मशाला। अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के मैचों के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए ने अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी है। मैचों के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए हर बार की तरह एक बार फिर से इंद्रुनाग के दर में पूजा अर्चना करने जा रही है। एचपीसीए मंगलवार सुबह इंद्रुनाग मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही भंडारे का भी आयोजन कर रही है।

गौरतलब है कि धर्मशाला में होने वाले किसी भी मैच से पूर्व एचपीसीए द्वरा बारिश के देवता इंद्रुनाग के दर में पूजा अर्चना कर मैचों के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की जाती है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी एचपीसीए के पदाधिकारी इंद्रुनाग मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे तथा बाद में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

मैचों के सुचारू संचालन के लिए 10 कमेटियों का गठन, कल होगी बैठक
उधर इसके साथ ही क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में विश्व कप मैचों के सुचारू संचालन के लिए 10 कमेटियों का गठन किया गया है। मंगलवार दोपहर बाद इन कमेटी सदस्यों के साथ क्रिकेट स्टेडियम में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। एचपीसीए द्वारा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में सात अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक खेले जाने वाले पांच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मैचों के लिए आने वाले टीमों सहित क्रिकेट जगत से जुड़ी अन्य हस्तियों व आईसीसी व बीसीसीआई के पदाधिकारियों की मेहमान नवाजी के लिए जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि मैचों के सफल आयोजन को लेकर 10 कमेटियों का गठन किया गया है। जिनमें हाउसकीपिंग कमेटी में चन्द्रशेखर मेहता, युधिष्ठर कटोच, जगदीप शर्मा, राजेश पुरी, जितेंद्र जम्वाल, अनुपम शर्मा व आदित्य महाजन शामिल हैं। सुरक्षा कमेटी में विजय कुमार, संजय शर्मा, परमजीत कुमार, टीपी चोपड़ा, अतर सिंह नेगी तथा नरिंद्र अत्री का जिम्मेदारी दी गई है। खानपान कमेटी में सुरिंद्र ठाकुर, नरेंद्र कपिला, मदन पुरी, अशीम अग्रवाल, अशोक शर्मा तथा शुभम शर्मा शामिल हैं। मीडिया कमेटी में सुरिंद्र शर्मा तथा मोहित सूद को जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन व्यवस्था कमेटी में दानवेंद्र सिंह, विशाल शर्मा, शिव कपूर तथा सोनल शर्मा, ग्राउंड कमेटी में अमिताभ शर्मा, सुनील चैहान, राज कुमार तथा संजय टिंका शामिल हैं। चिकित्सा कमेटी में डॉ आरएस राणा, बीएल ठाकुर, अमृत शर्मा तथा प्रतीक शर्मा शामिल है। वहीं प्रसारण कमेटी में बलराम, मान्यता कमेटी में प्रेम ठाकुर तथा स्वागत का जिम्मा दानवेंद्र सिंह, संजय शर्मा, सुरिंद्र ठाकुर, तेजवंत सिंह नेगी, अतर सिंह नेगी, अजय राणा, केशविंदर सिंह तथा युधिष्ठर कटोच को शामिल किया गया है।

धर्मशाला को विश्व कप के पांच मैचों की मिली है मेजबानी
एक दिवसीय विश्व कप के मैचों की बात करें तो धर्मशाला को एक साथ पांच मैचों की मेजबानी का मौका मिला है। सात अक्टूबर को बांगलादेश और अफगानिस्तान की टीमें धर्मशाला में आमने-सामने हाेंगी। यह मैच सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को बांगलादेश की टीम इंगलैंड के साथ अपना मैच खेलेगी। यह मैच डे-नाईट होगा जो दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीरदरलैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला होगा। यह मैच भी दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। सबसे अहम मुकाबला 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मैच भी डे-नाईट होगा जो दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। वहीं धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबलों में आखिरी मैच भी दो बड़ी टीमों आस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 28 अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा।

27 सितंबर को धर्मशाला पंहुचेगी आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप की ट्राॅफी
उधर 27 सितंबर को आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप की ट्राॅफी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पंहुचेगी। गौर हो कि यह ट्राॅफी उन सभी वेन्यू में पंहुचेगी जहां-जहां विश्व कप के मैच होने जा रहे हैं। ट्राॅफी के स्वागत के लिए एचपीसीए ने भी खास तौर पर तैयारियां की हैं। इस दौरान क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों सहित अन्य वीआईपी के भी शामिल रहने की उम्मीद है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version