जामताड़ा। जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाझरिया मोड़ स्थित एसबीआई की एटीएम को बदमाश उखाड़ ले गए। घटना बुधवार देर रात की है। एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि घटना के बाद जिले में रात भर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बोलेरो वाहन और एटीएम को सुबह नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांस पहाड़ी स्थित लाइन होटल के समीप से बरामद कर लिया गया है। हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जामताड़ा में एसबीआई की एटीएम को उखाड़ ले गए बदमाश, बरामद
Related Posts
Add A Comment