-मुख्यमंत्री हजरीबाग कार्यक्रम में नहीं हो सके शामिल, ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हजारीबाग में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने ट्विटर पर संदेश के जरिये युवाओं को शुभकामनाएं दी। हेमंत ने लिखा कि आज दिल्ली से आने के पश्चात रांची में हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गयी। इस कारण मैं अपने प्यारे युवा भाइयों और बहनों के बीच आॅफर लेटर वितरण कार्यक्रम में नहीं आ पाया। इसका मुझे खेद है। सरकार में मेरे साथी मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता और उपस्थित अन्य विधायकों द्वारा युवाओं को आॅफर लेटर प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के होनहार स्थानीय युवाओं के बारे में पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नहीं सोचा था, जबकि हमारी सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रदान कर रही है। विगत महीने हमने दस हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को आॅफर लेटर दिया। आज हजारीबाग में 11,850 युवाओं को आॅफर लेटर मिला, जिसमें 90 प्रतिशत युवा स्थानीय हैं। आज इस ऐतिहासिक अवसर पर आप समस्त युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए जोहार करता हूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version