नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेल 2022 में टेनिस युगल स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की पुरुष युगल जोड़ी को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “अच्छी खबर। हमारे टेनिस खिलाड़ियों को धन्यवाद। एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने पर रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की हमारी पुरुष युगल जोड़ी को बधाई। उनकी असाधारण टीम वर्क ने हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। उनके आगामी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”