नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेल 2022 में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर पलक को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “शूटिंग में भारत के लिए एक और विशेष क्षण! पलक को उनके असाधारण प्रदर्शन और 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा में स्वर्ण जीतने के लिए बधाई। उनकी सटीकता और फोकस ने हमारे देश को बहुत गौरव दिलाया है। मैं उनके आगे के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”