पूर्वी चंपारण। नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश करते एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को रक्सौल बार्डर पर आव्रजन विभाग ने गिरफ्तार किया है।

बांग्लादेशी नागरिक के पास भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र के साथ कोरियन,नेपाली व भारतीय रुपये बरामद हुआ है। गिरफ्तार बांग्लादेशी भारतीय नागरिकता लेकर बोधगया में रहता था। जिसने पूछताछ में आव्रजन विभाग की टीम को बताया कि वह बुद्ध धर्म का अनुयायी है और वह बौद्ध धर्म का प्रचार करता है । वह इसी सिलसिले में वह कोरिया जा रहा था।

गिरफ्तार बांग्लादेशी की पहचान श्रवण बरुवा के रूप में हुई है। आव्रजन विभाग के मुताबिक वो कैसे बांग्लादेश से भारत पहुंचा व भारत में किसके सहायता से आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर आईडी कार्ड बनवाया ये जांच का विषय है।

गिरफ्तारी होने के बाद आईबी की टीम, एसएसबी व अन्य सुरक्षा बल के कान खड़े हो गए है। इसकी जानकारी देते रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में उसके पास से 36 हजार रुपये, दो सौ नेपाली रुपये और चाा लाख 90 हजार कोरियन करेंसी बरामद हुआ है। वह नेपाल के रास्ते साउथ कोरिया जाना चाहता था। जब वह नेपाल काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचा तब उससे आव्रजन विभाग के अधिकारियों अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की। रक्सौल आव्रजन अधिकारियों ने इस दौरान जांच में पाया कि वह बांग्लादेशी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version