जमशेदपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इतनी मूसलाधार बारिश में भी आप सभी जनता अपने प्रधानमंत्री को देखने एवं सुनने आये हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आपसे मिलने 130 किमी की यात्रा सड़क मार्ग से करके पहुंचे हैं। पीएम मोदी झामुमो- कांग्रेस की हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाने आये हैं। ये सरकार लेन-देन की सरकार हो गयी है। हर चीज यहां बिकती है बस खरीदने वाला चाहिए।

शिवराज सिंह ने कहा कि जेएमएम में जे का मतलब जुर्म, माफिया, म से मर्डर माफिया एवं म से मनी माफिया। यहां की सत्ताधारी नेताओं के यहां से करोड़ों रुपये निकल रहे हैं और ये जनता का पैसा बेशर्मी से लूटकर खाने वालों की सरकार को उखाड़ फेंकना है। ऐसा कब हुआ है कि 3 महीने के अंदर 40 लाख मकान स्वीकृत कर दिये गये और 3 करोड़ मकान के लिए राशि स्वीकृत कर दी गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि अब कोई गरीब कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा। पीएम मोदी गरीबों को सिर्फ घर नहीं दे रहे बल्कि आत्म सम्मान से जिदंगी जीने का अवसर भी दे रहे हैं। मोदी प्रधानमंत्री से पहले आपके परिवार के सदस्य हैं इसीलिए उन्हें सदैव जनता और गरीबों के कल्याण की चिंता रहती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version