रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने झारखंड सरकार की विफलताओं के खिलाफ बुधवार को पैदल मार्च निकाला। अभाविप के सैकड़ों छात्र बुधवार को जिला स्कूल में एकजुट हुए। इसके बाद यहां से पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। अभाविप के छात्रों ने उपायुक्त को सरकार की पांच साल की विफलताओं के नाम पर ज्ञापन सौंपा। अभाविप के विभाग संयोजक रोहित शेखर ने कहा कि आज झारखंड के सभी जिलों में राज्य सरकार की विफलता को लेकर रैली निकाली गयी है और डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है। मौके पर प्रदेश कार्यालय मंत्री शुभम पुरोहित, प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क प्रमुख गुडु राय, जिला संयोजक पवन नाग, महामंत्री रितुराज समेत सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।
झारखंड के युवा रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे
अभाविप के छात्रों ने कहा कि राज्य सरकार अपने पांच साल के कायार्काल में शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, महिला सुरक्षा और समान अधिकार दिलाने में विफल रही। कहा कि राज्य के विभिन्न कॉलेजों में प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हो रही है। ऐसे में कॉलेजों में भगवान भरोसे पढ़ाई हो रही है। पिछले पांच सालों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गयी हैं। संथाल परगना में डेमोग्राफी बदल रही है, इससे वहां संस्कृति और सभ्यता पर खतरा उत्पन्न हो गया है। झारखंड के युवा रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। सारी समस्याओं पर राज्य सरकार को विचार करना चाहिए और कोई ठोस पहल करनी चाहिए।