रांची। 14 सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया पोस्टल-आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन ने बुधवार को रांची जीपीओ के समक्ष धरना दिया। एसोसिएशन अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत है। धरना को संबोधित करते हुए राज्य सचिव एमजेड खान ने कहा कि श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम 5 सितंबर से शुरू किया गया था। इसी दिन ईमेल के माध्यम से पीएम सहित वित्त, रेल, संचार, स्वास्थ्य मंत्री के साथ कैबिनेट सचिव को मांग पत्र भेजा गया था। इसके वाजजूद कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है।
13 नवंबर को होगा संसद मार्च
एमजेड खान ने बताया कि 13 नवंबर को दिल्ली में संसद मार्च किया जायेगा। इसमें झारखंड सहित देशभर के केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। धरना को केडी राय व्यथित, गौतम विश्वास ने भी संबोधित किया। इसके अलावा बी बाड़ा, हसीना तिग्गा,गणेश चंद्र डे,त्रिलोकी नाथ साहू,सुखदेव राम, जयराम प्रसाद, गौतम विश्वास सहित अन्य मौजूद थे।
क्या है प्रमुख मांगें
आठवें वेतन आयोग का गठन।
बकाया 18 माह का मंहगाई भत्ता।
एनपीएस को समाप्त करना।
सभी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए ओपीएस लागू करना।
सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे सुविधा बहाल करना।
संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप पेंशन की अवधि को 15 से 12 साल करना।
5% की दर से 65, 70 एवं 75 साल में अतिरिक्त पेंशन की मंजूरी देना।
चिकित्सा भत्ता 1000 से 3000 रुपये करना।