भू धसान के स्थान से पचास मीटर दूरी पर है धनबाद बोकारो एनएच 32 मार्ग
भू धसान की जायजा लेने नही बहुचे बीसीसीएल अधिकारी या जनप्रतिनिधि
महुदा। धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड के महुदा में भू धसान का सिलसिला जारी है। मुरुलीडीह में भू धसान के बाद अब तेलमोचो के बड़तर में ग्रामीण सड़क किनारे तीन फीट चौड़ा और अंदर नीचे तक गहरा भू धसान से एक गोफ ( गड्ढा) बन जाने पर ग्रामीण दहशत में है। धनबाद, बोकारो फोर लेन सड़क से लगभग महज पचास मीटर की दूरी पर तेलमोचो बड़तर में ग्रामीण पथ के किनारे नाली के सामने भू धसान से एक बड़ा सा गोप ( गड्ढा) बन गया है। जिसमे नाली का सारा पानी बने गड्ढे में गिर रहा है।

मालूम हो की जिस जगह भू धसान हुई है वो घनी आबादी वाला जगह है और वही बगल में लगभग पचास मीटर दूरी पर धनबाद बोकारो एनएच 32 मार्ग भी है। गांव के बैजनाथ महतो ने बताया कि आस पास बहुत दिन पहले बीसीसीएल का कोलीयोरी चला था कंपनी ने उस समय यदि बालू की भराई कर देता तो शायद इस तरह का भू धसान नही होता। घटना के बाद बीसीसीएल के कोई भी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि ने पहुंच कर स्थिति का जायजा अभी तक नही लिया है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में धनबाद बोकारो एनएच 32 के अलावा तेलमोचो गांव में भू धसान से कभी भी जान माल की क्षति हो सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version