कतरास। मधुबन थाना के ठीक पीछे महेशपुर ग्राउंड में मंगलवार को तेज आवाज के साथ दो जगह पर गोफ बन गया। जिससे लोग काफी दहशत में है। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो मंगलवार को शाम के चार बजे के आस पास बच्चे महेशपुर ग्राउंड में खेल गए थे तभी एक तेज आवाज के साथ दो स्थान पर गोफ बन गया। आवाज सुनकर बच्चे गोफ की तरफ भागे जहां जहां पर यह गोफ बना है वहां पर पहले भी दो बार गोफ बन चुका है जिसकी भराई बीसीसीएल के द्वारा कराई गई थी। बार-बार एक ही स्थान पर गोफ का बनाना किसी बड़ी घटना की होने कि ओर इशारा करता है।इस बार बना गोफ पहले से ज्यादा बड़ा और गहरा है। महेशपुर ग्राउंड से 100 फीट की दूरी पर जो दूसरा गोफ बना है। वह लगभग 40 फीट चौड़ा और 30 फीट गहरा और सुरंग नुमा है।

इसके अगल बगल पांच हजार से अधिक की संख्या लोग रहते है, एक और जहां कतरास से बोकारो जाने का मुख्य सड़क मार्ग है वहीं दूसरी ओर महेशपुर बस्ती, राजधानी कॉलोनी, बुदोरा कॉलोनी है।आबादी वाले क्षेत्र में गोफ का लगातार बनाना चर्चा का विषय बना हुआ है। गोफ बनने की सूचना पर खरखरी कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर बी विजय कुमार को दी गई। जिसके बी विजय कुमार देर शाम घटना स्थल पर पहुंचे और बाद में बुधवार को गोफ के चारों तरफ बांस और तार से घेर दिया गया है। उक्त स्थान पर गोफ के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया की 1970 -72 के आसपास यहां पर अंडरग्राउंड माइनिंग किया गया था। लेकिन कुछ महीने पहले यहां पर अवैध मुहाना खोलकर अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था। जिसको सूचना मिलने के बाद बंद कर दिया गया था। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से यह गोफ बना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version