पलामू। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पलामू के छतरपुर में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनावों के समय कई वादे किये थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया है। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना लाकर बहनों को ठगने का काम किया है और बेरोजगारी भत्ता और नौकरी के वादे पूरे नहीं किये हैं। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य की सरकार आदिवासियों के हित में नहीं, बल्कि परिवार के हित में काम कर रही है।
आदिवासी के बेटे चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने एक दिन भी उन्हें सीएम की कुर्सी पर बैठने नहीं दिया। यह कौन सा आदिवासी प्रेम है? उनके लिए परिवार ही सब कुछ है। भाजपा का संकल्प है ना सहेंगे, ना कहेंगे, बदल कर रहेंगे। अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड की जनता से आगामी विधानसभा चुनावों में डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया।