-निविदा में अनियमितता बरती जा रही: बाबूलाल
-महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को लिखा पत्र
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए स्वेटर (विंटर यूनीफार्म) की खरीद में अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने इस संबंध में महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। दो पन्नों के पत्र में उन्होंने सारी बातों का जिक्र विस्तार से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
बाबूलाल ने प्रधान सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि आपके विभाग द्वारा राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए स्वेटर (विंटर ड्रेस) की खरीददारी के लिए प्रत्येक जिला को राशि आवंटित की गयी है। यह योजना वर्ष 2022 से शुरू हुई है एवं इसकी खरीददारी जिला स्तर पर की जाती है। जब से यह योजना शुरू हु, तब से ही निविदाकर्ताओं ने एक सिंडीकेट बना कर काम करना शुरू किया। जिला स्तरीय निविदा में तकनीकी शर्तें एवं वित्तीय शर्तें अपने अनुसार बनवा कर लगभग पूरे राज्य का कार्य किया। वर्ष 2023 में भी सिंडिकेट ने अपने अनुकूल शर्तें शामिल करवा कर एक-दो जिला को छोड़ कर शेष सभी जिलों का काम ऊंची दरों पर हथिया लिया। इस वित्तीय वर्ष में भी अपने अनुसार निविदा की तकनीकी एवं वित्तीय शर्तें बनवा कर सभी जिलों में आपूर्ति करने का काम लेने की तैयारी में है। सिंडीकेट की पकड़ इतनी है कि सभी जिलों में अपने फर्म की वित्तीय एवं तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निविदा की शर्तें भी बनवा लेते हैं, ताकि निविदा प्रतिस्पर्धी नहीं हो एवं न्यूनतम निविदा मूल्य पर आपूर्ति नहीं हो। इस संबंध में एक आपूर्तिकर्ता ने शिकायत भी की है एवं ज्ञापन भी दिया है। बाबूलाल ने ज्ञापन की कॉपी भी पत्र के साथ भेजी है। उन्होंने विस्तार से एक-एक मुद्दे को रखते हुए त्रुटिपूर्ण एवं पक्षपातपूर्ण निविदा प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। साथ ही लाभुक बच्चों के माता-पिता के बैंक खाते में स्वेटर की खरीददारी के लिए आवंटित राशि जमा कराने का आग्रह किया है।