काठमांडू। राजस्थान के तीर्थ यात्रियों की एक बस नवलपरासी जिले के नवलपुर के पास मंगलवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में कुल 43 यात्री सवार थे, जिसमें 23 यात्री घायल हो गए हैं। यह बाद काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करके वापस राजस्थान लौट रही थी। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक तीव्र गति से चल रही बस के अनियंत्रित होने के बाद सड़क के किनारे पलट गई।

नवलपरासी जिले के पुलिस डीएसपी वेद बहादुर पौडेल के मुताबिक मंगलवार की सुबह राजस्थान की बस (आरजे 14 पीसी 3545) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें 23 यात्रियों के घायल होने के बाद उन्हें पास के ही अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। डीएसपी पौडेल ने बताया कि बस में सवार 45 यात्रियों में से बाकी सकुशल हैं। उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों के उपचार के बाद इन सभी को दूसरी बस से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। राजमार्ग में तय गति सीमा से अधिक गति में गाड़ी चलाने की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक को नियंत्रण में ले लिया है। चालक ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय सड़क खाली होने के कारण वो अत्यधिक गति से गाड़ी चला रहा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version