धनबाद। कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने रविवार को एना कोलियरी, धनबाद का जायजा लिया। गौरतलब है कि एना कोलियरी में कोयला खनन का इतिहास सौ साल से भी अधिक पुराना है, जो 1906 से शुरू होता है। बीसीसीएल के कोयला उत्पादन में इस कोलियरी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

216 हेक्टेयर में फैले इस साइट में कुल 165.50 मिलियन टन का कोयला भंडार है। बीसीसीएल की ओर से जलते हुए कोयले को निकालने और गर्म ओवर बर्डन के सुरक्षित रूप से हटाने के लिए उन्नत तकनीकों और प्रक्रियाओं को लागू करना सुनिश्चित किया है। अग्नि-प्रभावित क्षेत्रों से कोयला निकालने की इन प्रक्रियाओं में निरंतर पानी का छिड़काव, गैर-दहनशील सामग्री से ब्लैंकेटिंग और कोयले को पूरी तरह से बुझाने की प्रक्रियाएं आदि शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version