बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामनुजगंज जिले में बड़ी लूट हुई है। घटना बुधवार दोपहर 1.50 बजे की है। यहां बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में घुस कर 8 किलो सोना लूट लिया। घटना रामानुजगंज नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम की दुकान में हुई है। ज्वेलरी शॉप के संचालक राजेश सोनी पर बदमाशों ने कट्टे की बट्ट से हमला किया और गोली मारने की धमकी देकर वहां से फरारा हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार तीन बदमाश बाइक में सवार होकर ज्वलेरी शॉप पहुंचे। इसके बाद उन्होंने संचालक और वहां के कर्मचारियों पर हमला किया। उन्होंने धमकी देकर 15 मिनट के अंदर दुकान सहित लॉकर मे रखे सोने के जेवरात निकलवाये। इसके बाद बदमाश जेवरात को बैग में डाल कर बाइक से फरार हो गये। बदमाशों के निकलते ही संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
बताया जा रहा है कि बाइक में सवार होकर बदमाश झारखंड की ओर निकले हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ से झारखंड की ओर भी भेजी गयी है। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज भी खंगाल रही है। इससे लुटेरों की पहचान और उनके आने एवं भागने के रास्ते की जानकारी मिल सकेगी। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने के बाद बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी भी रामानुजगंज पहुंच गये हैं। लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
वहीं ज्वेलरी शॉप के संचालक राजेश सोनी ने बताया कि बदमाशों ने करीब 5 करोड़ का सोना लूट लिया है। उन्होंने आशंका जतायी कि बदमाशों ने पहले ही दुकान की रेकी की थी। उन्होंने ऐसे समय को लूट के लिए तय किया था, जब दुकान में ग्राहकों की संख्या सबसे कम रहती है।