पलामू। उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक जवान की मौत हो गयी। मृतक जवान की पहचान अजीत कुजूर के रूप में हुई है। वह लातेहार जिला बल में तैनात था। वर्ष 2006 में उसकी बहाली हुई थी और गुमला का रहनेवाला था। अजीत कुजूर मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा पर भर्ती केंद्र में तैनात थे। रविवार को दौड़ के दौरान उन्होंने ड्यूटी भी की थी।
सोमवार को अजीत कुजूर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। वह सीआरपीएफ 112 बटालियन के कैंपस में रहते थे। ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर जांच की गयी तो पता चला कि उनकी तबीयत खराब हो रही है और लूज मोशन हुआ है।
जवान अजीत कुजूर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में लाया गया। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद सलामी देकर जवान का पार्थिव शव उनके गांव भेजा जायेगा।