रांची। जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर हरियाण में विधानसभा चुनाव की तिथियों को बदले जाने पर प्रतिक्रिया दी है। सुप्रियो ने कहा कि मुझे इस बात की आशंका पहले से थी। कहा कि तिथि को बदलने के लिए हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने भी आयोग को पत्र लिखा था। बता दें कि हरियाणा में जहां पहले 1अक्टूबर को चुनाव होना था, वहीं अब मतदान 5 अक्टूबर को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इस पर सुप्रियो ने आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त लॉफ्टर चैनल के कैरेक्टर हैं, अपने तर्कों के कारण। उन्होंने कहा था कि लेवल प्लेइंग ग्राउंड देंगे। कहा कि हरियाणा में चुनाव की तिथियों को बीजेपी के इशारे पर तय किया गया था, जिसे अब बदलना पड़ा।

सुप्रियो ने कहा कि हरियाणा में चुनाव की तिथियों का निर्धारण और फिर इसे बदला जाना चुनाव आयोग की निष्पक्षता और गंभीरता पर सवाल खड़ा करता है। कहा, चुनाव आयोग बीजेपी के डिक्टेशन के अनुसार चलता है। उन्होंने कहा कि आयोग का यही रवैया तीनों चुनावों के समय दिखायी देता है। चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो। राज्यसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हो। कहा कि झारखंड के बीजेपी चुनाव सह प्रभारी ने कहा कि सितंबर के बाद आचार संहिता लागू हो जायेगी।

जेएमएम नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपनी गलत मंशा से चुनाव को प्रभावित और करप्ट करना चाहती है। कहा कि ये एक गंभीर समस्या है। मुझे आशंका थी कि ये होगा, क्योंकि चुनाव आयोग की नस-नस पकड़ में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले इस राज्य का दौरा तक चुनाव आयुक्त ने नहीं किया। भीषण गर्मी में चार चरण में लोकसभा चुनाव कराया गया। इसके बाद माफी मांगी गयी। कहा कि एडीआर की रिपोर्ट है कि पोल वोट से अधिक काउंट वोट है। जांच कराने के लिए कहा गया, लेकिन इस पर भी चुप्पी साध ली गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version