रांची। अमर कुमार बाउरी ने कहा कि इस सरकार के कारण देश की संप्रभुता खतरे में पड़ गयी है। वहीं राज्य के युवाओं के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया है। उच्च न्यायालय ने इस सरकार को फ्रॉड कह कर संबोधित किया है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाउरी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा कहा है कि यह सरकार झूठ बोल कर सत्ता में आयी है, इस सरकार ने परीक्षा के नाम पर पूरे राज्य का नेट बंद कर दिया. कहा कि असम की तर्ज पर यह काम किया है। जबकि असम सरकार ने परीक्षा से काफी पहले सूचना दे कर नेट बंद किया है। इस सरकार ने रात के 2 बजे से नेट बंद किया ताकि इनके लोग रात में ही प्रश्न पत्र बांटने का काम कर सकें।

अमर बाउरी ने कहा कि 22 सितंबर से 28 सितंबर में ही सरकार की हालात खराब हो गयी, 2019, 2022, 2024 की परीक्षा के कई सारे प्रश्न को दोहराया गया है. आज झारखंड की बदनामी पूरे देश में हो रही है और पूरा देश झारखंड की काबिलियत पर प्रश्न उठा रहा है। हकीकत यह है कि कमी सरकार में है. अत्रओं को परीक्षा से पहले ही उत्तर छात्रों के हाथ में आ गए थे. छात्र पर सरकार का दबाव ज्यादा है, इसलिए छात्र डरे हुए है। भाजपा ने इस गड़बड़ी को प्रमुखता से उठाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version