रांची। आम लोगों के शिकायतों का त्वरित और प्रभावकारी तरीके से समाधान के लिए सभी जिला में जन शिकायत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने निर्देश दिया है। डीजीपी के निर्देश के बाद रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सभी डीएसपी के बीच थाने का बंटवारा किया है। संबंधित थाना क्षेत्र के लोग डीएसपी के पास पहुंच कर अपनी शिकायत बतायेंगे, जिस पर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही एसएसपी ने शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन नंबर, वाट्सएप नंबर और ई-मेल एड्रेस भी जारी की है। लोग अपनी शिकायत 8987790619 नंबर पर कॉल करके या वाट्सएप पर मैसेज भेजकर अपनी बात रख सकते हैं। इसके अलावा janshikayat-ranchi@jhpolice.gov.in पर ई-मेल के जरिये भी शिकायत कर सकते हैं। जन शिकायत कार्यक्रम 10 सितंबर को दिन के 11 बजे से 12 सितम्बर तक होगा।

इन डीएसपी के पास होगी शिकायत दर्ज

-सिटी डीएसपी लालपुर थाने में लालपुर, लोअर बाजार, चुटिया के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-कोतवालीडीएसपी सुखदेवनगर थाना में सुखदेवनगर, कोतवाली, हिंदपीढ़ी, डेलीमार्केट एवं पंडरा ओपी के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-सदर डीएसपी खेलगांव परिसर मेंखेलगांव, सदर, बीआईटी मेसर एवं गोंदा के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-सिल्ली डीएसपीअनगड़ा के प्रखंड कार्यालय में ओरमांझी, अनगड़ा एवं सिकीदरी के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-सिल्ली डीएसपीसिल्ली के प्रखंड कार्यालय में सिल्ली एवं मुरी ओपी के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-खलारी डीएसपी खलारी प्रखंड कार्यालय में खलारी, मैकलुस्कीगंज एवं बुढ़मू थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-खलारी डीएसपीमांडर थानामें मांडर, चान्हो एवं ठाकुरगांव थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-बेड़ो डीएसपी बेड़ो थाना में बेड़ो एवं नरकोपी थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-बेड़ो डीएसपी लापुंग थाना मेंलापुंग थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-हटिया डीएसपी डोरंडा थाना में डोरंडा और अरगोड़ा थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-हटिया डीएसपी जगन्नाथपुर थाना में जगन्नाथपुर, धुर्वा एवं तुपुदाना ओपी के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-डीएसपी-वन नामकुम थाना में नामकुम, टाटीसिल्वे एवं खरसीदाग ओपी के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-डीएसपी-वन कांके थाना में कांके थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-डीएसपी-वन पिठोरिया थाना में पिठोरिया थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-डीएसपी-टू रातु थाना में रातु थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-डीएसपी-टू नगड़ी प्रखंड कार्यालय में नगड़ी थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

-एसडीपीओ बुंडू अनुमंडल कार्यालय में बुंडू, तमाड़, दशमफॉल और राहे थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version