हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर साधा निशाना
हेमंत सोरेन ने कहा, संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ
कहा कि विधायकों को खरीदने में अरबों लगाये, मुझे जेल भेजा
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने हर महीने हम झारखंडियों की सरकार गिराने की पुरजोर चेष्टा की। इससे भी नहीं हुआ तो मुझे जेल भेजा। चंपाई सोरेन सहित अन्य लोगों की इशारा करते हुए कहा कि विधायकों को खरीदने में अरबों लगाये। हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट किया। इसके बावजूद आप झारखंडी भाई-बहनों के प्रेम और अपनत्व के कारण वे अपने जहरीले मंजूबों में कामयाब नहीं हो पाये। अब आपकी सरकार आपकी सेवा में और तेज गति से काम कर रही है।
हमें सतर्क रहना होगा, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करनी होगी
सीएम ने अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा कि संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है। हमें सतर्क रहना होगा और अपने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करनी होगी। राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद, हमारा ध्यान विकास और जनकल्याण पर केंद्रित है। हम सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे में निवेश कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी है लड़ाई
सीएम ने लिखा है कि आदिवासी-मूलवासी समुदायों के अधिकारों और संस्कृति को संरक्षित करना हमारी प्राथमिकता है। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है, ताकि हर रुपया जनता की भलाई में खर्च हो। उन्होंने आगे लिखा है कि आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद। हमसब मिलकर समृद्ध और न्यायसंगत झारखंड का निर्माण करेंगे।
भाजपा सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिये
सीएम ने कहा है कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड रद्द करने से पहले कुछ भी नहीं सोचा। उन्हें इसमें चंद रुपये बचते दिखे। पर इसके कारण न जाने कितने परिवारों को इन्होंने उजाड़ दिया। लाखों झारखंडियों को भूख से मौत के मुंहाने खड़ा कर दिया। इनके पास अरबों खर्च कर विधायक खरीदने के लिए पैसों की कमी नहीं है।