रांची। हिनू ( इमराल्ड होटल) के समीप से वाया डीपीएस स्कूल सेल सिटी तक एलिवेटेड कॉरिडोर, फ्लाईओवर बनाया जायेगा। पथ निर्माण विभाग ने इसकी योजना तैयार की है, जिस पर सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पथ विभाग रांची के विभिन्न इलाकों में सड़क-पुल निर्माण की योजना तैयार कर रहा है।

इसी कड़ी में अब एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की योजना बनी है। यह कॉरिडोर सुवर्णरेखा नदी के ऊपर से बनेगा, जो हिनू से डीपीएस, सेल सिटी (हरमू बाइपास) से जुड़ेगा। करीब पांच किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा। पथ निर्माण विभाग ने इसके निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कराने का फैसला लिया है। कंसलटेंट के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। 60 दिनों में इसका डीपीआर तैयार कराया जायेगा। ब्रिज, कल्वर्ट इत्यादि की योजना इसमें शामिल की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version