रांची। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय आज राज्य सरकार की कैबिनेट मीटिंग के पूर्व राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय कक्ष में मिले और उन्हें पुन: ज्ञापन सौंपते हुए कैबिनेट में रखने की मांग की । इस अवसर पर विधायक उमाशंकर अकेला और पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव भी मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि कैबिनेट की होने वाली बैठक में वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराते हुए इस पर कारवाई की मांग करेंगे ।
इस अवसर पर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने मंत्री को पुन: अवगत कराते हुए बताया कि 2017 से निगम के अंदर आउटसोर्स लागू हुआ है, जो अब तक बदस्तूर जारी है। उन्होंने कहा कि अब तक आउटसोर्स कंपनिया लगभग 80 करोड़ रुपये से ज्यादा कमीशन के रूप में ले चुकी हैं, वहीं कर्मचारियों का एरियर का भी घोटाला उनके द्वारा किया जा रहा है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है।