सरायकेला। पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद जेएमएम डैमेज कंट्रोल में जुट गया है। संगठनों को बूथ स्तर पर सशक्त बना कर विधानसभा के चुनावी समर में कूदने की तैयारी हो रही है। इसको लेकर गुरुवार 5 सितंबर को सरायकेला टाउन हॉल में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बड़ी बैठक बुलायी गयी है। बैठक में पार्टी के कोल्हान प्रमंडल के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
सरायकेला विधानसभा के लिए बनेगी रणनीति
जानकारी के अनुसार बैठक में सरायकेला विधानसभा को लेकर गहन विचार-विमर्श होगा। जेएमएम जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो के अनुसार बैठक में मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो, निरल पूर्ति, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार और समीर मोहंती पहुंचेंगे। बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के साथ-साथ पार्टी की आगे की रणनीति तय की जायेगी।
बैठक में ये रहेंगे मौजूद
गुरुवार को सरायकेला के टाउन हॉल में आयोजित होनेवाली बैठक झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला-खरसावां के सभी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी/ सदस्य, जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी/ सदस्य, वर्ग संगठन के सभी पदाधिकारी/ सदस्य, सरायकेला विधानसभा के गम्हरिया, राजनगर एवं सरायकेला प्रखंड कमेटी के सभी पदाधिकारी/ सदस्य एवं सरायकेला विधानसभा अंतर्गत आदित्यपुर एवं सरायकेला नगर कमेटी के सभी पदाधिकारी/ सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की यह पहली बैठक होने जा रही है। इस पर सभी की निगाहें रहेंगी।