रांची।। पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार की समन्यवय समिति के सदस्य और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की इन दिनों कश्मीर में हैं। वह प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर के चुनाव क्षेत्र में हैं। प्रचार के दौरान उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके हिंदुस्तानी दिल में कश्मीरियत और इंसानियत कूट-कूट कर भरी है। श्री तिर्की ने कहा कि पूरे जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के पक्ष में बयार बह रही है और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में डुरु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर के पक्ष में अनेक स्थानों पर सघन जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने श्री मीर के पक्ष में भारी संख्या में मतदान की अपील की। इस दौरान श्री तिर्की ने अनंतनाग, हरदयाली गांव, बनदेयाली गांव, लारथीपुरा, शंकरपुर, चुमनी, वेरीनाग, डुरु आदि में सभी को कांग्रेस की नीति एवं नियत के विषय में बताया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के कुलगाम जिला सचिव गुलाम हसन, प्रखंड सचिव शाहिद अहमद खान, कुलगाम के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी अनीश अहमद खान, सज्जाद अहमद प्रखंड अध्यक्ष फ्रÞेशल प्रखण्ड आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version