रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने झारखंड पुलिस से डीएसपी स्तर के अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का अनुरोध किया है। इस संबंध में सोमवार को बताया गया कि एनआइए ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि 17 डीएसपी की एनआइए के विभिन्न ब्रांचों में प्रतिनियुक्ति की जायेगी। प्रतिनियुक्ति एनआइए के दिल्ली, रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, कोच्चि, रायपुर, चंडीगढ़, इंफाल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, पटना और अहमदाबाद में होगी। एनआइए में डीएसपी के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। 22 अक्टूबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 17 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर बहाली डेपुटेशन के आधार पर की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version